Loading

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। जनपद में स्थित धंधरोल बांध पर 12:30 बजे पिकनिक मनाने गए सोनू कुशवाहा निवासी चकिया की डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वही सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन व गोताखोरों व्दारा तलाश जारी है। खबर लिखे जाने युवक का पता नही चल सका था।