Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

रेणुकूट। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से धौकीनाला होते हुए बेलहत्थी के रजनी टोला तक बनने वाले मार्ग में वन संपदा की हो रही क्षति की जांच होगी।इस कार्य में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।उक्त बातें रविवार को मार्ग के निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़ ने खाड़पाथर में कही।उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त इलाके में बन रहे इस मार्ग के गुणवत्ता को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि बालू मोरम के शरीखे प्रतीत हो रही है।उन्होंने कहा कि संबंधितों द्वारा वन क्षेत्र में रखी गई निर्माण सामग्री से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि वन संपदा को होने वाले नुकसान की भरपाई संबंधितों द्वारा की जाएगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से शिकायत कर इसकी जांच कराई जाएगी।कहा जिससे इसमें लिप्त लोगों का पर्दाफाश हो सके और जंगल के हो रहे नुकसान को बचाया जा सके।इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।