Loading

दुध्दी। होटल ग्रीन स्टार दुद्धी प्रेस वार्ता में सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए ओवर ब्रिज, स्वच्छ नगर शुद्ध जल आदि पर विशेष जोर दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत पिपरी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार विनायक कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र लेने के उपरांत होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पंचायत पिपरी में शासन हस्तक्षेप पहल कर झुग्गी झोपड़ियों में वर्षों से निवास करने वाले अति पिछड़े गरीब लोगों को भवन की स्वामित्व दिलाए जाने का मजबूती से पहल किया जाएगा। किलर रोड पिपरी में दो पहिया वाहन चालकों का आए दिन दर्दनाक एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए रिहंद डैम से रेलवे क्रॉसिंग पिपरी तक बाईपास ओवरब्रिज बनाए जाने हेतु परिवहन मंत्री से मिलकर सरकार की पहल से दर्दनाक हादसे में असमय मृत होने वाले व्यक्तियों की रक्षा की जाएगी। स्वच्छ पीने का पानी, नगर की साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था आदि बिंदुओं पर जनता की राय से जनता के लिए आदर्श नगर पंचायत पिपरी मिलकर बनाया जाएगा। बिना किसी रार के नगर के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रबल दावेदार विनय कुमार पुत्र श्री शंभू नाथ निवासी वार्ड नंबर 3 मकान नंबर सी 89 ( T ) पिपरी सोनभद्र नें दुद्धी प्रेसवार्ता में दी है।