Loading

रामप्रवेश गुप्ता/बीजपुर

बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार के राय कालोनी में एक मासूम को कलयुगी माँ द्वारा पिछले नवम्बर माह में बेच दिए जाने का मामला सामने आया है ।जानकारी के अनुसार करीब ढाई महीने बाद गोपनीय सूचना मिलने के बाद जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर गायत्री दूबे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक गैर संस्थानिक संरक्षण अधिकारी, सुधीर कुमार शर्मा परामर्श दाता जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस को बताया कि बीजपुर के राय कालोनी में दलाल के माध्यम से एक महिला ने जन्म देते ही अपने मासूम बालक को पैसे के लालच में बेच दिया । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी और टीम गठित कर मिली शिकायत के आधार पर राय कालोनी में आरोपी के घर दबिश दी लेकिन मौके पर उक्त महिला नही मिली उसका पति शाकिर हुसैन मिला पुलिस ने उससे बच्चे के बारे में जानकारी चाही तो पहले वो टाल मटोल करने लगा जब पुलिस ने उसे समझा बुझा कर पूछताछ की तो पुलिस को उसने पूरी घटना जानकारी पुलिस को दे दी उसने बताया कि जब मेरी पत्नी उर्मिला गर्भवती थी तो पड़ोस में रहने वाले सत्यनारायण गुप्ता व उसकी पत्नी मान कुँवर ने मेरे घर आकर कहा कि अपने बच्चे को हमारे पहचानने वाले को बेच दो वो आप लोगो को 45000 रुपये दे देंगे उनकी बात सुन मेरे व मेरी पत्नी को लालच आ गया और मेरी पत्नी की डिलवरी विगत 21 नवम्बर की रात्रि हो गयी 22 नवंबर को दोपहर में सत्यनारायण व उसकी पत्नी ने नवजात बच्चे को हमसे ले लिया और 26000 नकद दे दिया बाकी पैसा बाद में देने की बात कही गयी।पुलिस ने मामले को गम्भीर देखते हुए उर्मिला,शाकिर हुसैन, सत्यनारायण गुप्ता,मान कुँवर,शिवशंकर गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर चार आरोपियों को नकटू के पास बैढ़न मोड़ से गिरफ्तार कर सुसंगत धराओं में न्यायालय पेश किया गया।