सोनभद्र कार्यालय
– विज्ञान वर्ग से हर्ष कुमार सिंह 97.8% अंकों के साथ जिले में रहे प्रथम
रेणुकूट/सोनभद्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ इसमें निर्मला कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेणुकूट के विज्ञान वर्ग के छात्र हर्ष कुमार सिंह 97.8% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया प्रधानाध्यापिका सिस्टर अलीना ने बताया कि इस स्कूल से सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस वर्ष कुल 127 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया जिनमें सभी ने सफलता हासिल किया उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग में कुल 64 छात्र-छात्राएं एवं वाणिज्य संकाय में कुल 63 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे विज्ञान वर्ग से हर्ष सिंह 97.8% आशीष कुमार 96% एवं साक्षी सिंह 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे वहीं वाणिज्य संकाय में अनुज कुमार सिंह 96% हर्ष अग्रवाल 95.8% एवं हर्ष अग्रवाल 95.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय मैं क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सिस्टर एलिना ने विद्यालय की सत प्रतिशत सफलता पर हर्ष व्याप्त की एवं जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष सिंह सहित सभी उत्तरण छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी