Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

सोनभद्र। विगत कुछ दिनों सीएमओ कार्यालय से विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसमें बेरोजगार युवाओं jb को नौकरी का सपना दिखाया गया था और करोना जैसे महावारी में भी सीएमओ द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया गया लोगों को कोविड-19 बुलाकर इंटरव्यू टाइपिंग टेस्ट अन्य चीजें कराई गई इसके बावजूद इसका परिणाम यह आया कि सीएमओ ने अयोग्य लोगों को जॉइनिंग लेटर थमा दिया। और जो इसके काबिल है उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया रुबी गुप्ता ने खुले मंच से सीएमओ को ललकारा है कि सीएमओ चाहे तो जितने लोगों का सिलेक्शन किए हैं उन लोगों का खुले मंच से इंटरव्यू वो टाइपिंग टेस्ट करा ले दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा क्योंकि सीएमओ द्वारा मनमाने तरीके से अपने चहेते लोगों और अपने कर्मचारियों के लड़के लड़कियों को 90% वरीयता दिया गया और बाकी लोग जो पात्र थे जो हर चीज में आगे थे उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में जिसको कंप्यूटर में एबीसीडी भी नहीं आता उनको डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉइनिंग लेटर और लिस्ट में नाम आ गया लेकिन जो पात्र हैं वह बेरोजगार ही रह गए सीएमओ साहब मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है इसके बाद भी मैंने कई बार इनके खिलाफ और सीएमएस के खिलाफ आवाज उठाया है क्योंकि इन्होंने बहुत सारे चीजों में लापरवाही किया है जिसकी पूरी जिम्मेदारी इनकी है मैं रुबी गुप्ता सीएमओ के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय प्रमुख सचिव को माननीय जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कर आऊंगी इस भर्ती की पूर्णतया जांच कराई जाए और भर्ती को तत्काल रुप से निरस्त कराया जाए और जो इसके पात्र व्यक्ति हैं युवा हैं उनको नौकरी दिया जाए