Loading

नीरज सिंह चंदेल-(पन्नुगंज)


पन्नूगंज/सोनभद्र। कोविड 19 कि वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लाकडाउन की अवधि 17 मई तक की गयी है। इसी परिपेक्ष्य में 2-5-2020 शनिवार को पन्नुगंज पुलिस व CRPF बल के साथ सदर सिओ अभिनव यादव के नेतृत्व में पन्नुगंज SHO महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक व सभी आरक्षी गण के साथ पैदल मार्च कर कोरोना वायरस से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु सभी से आवह्वान करते हुए सहयोग करने हेतु सभी को किया जागरूक।