Loading

घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। परिषदीय शिक्षा विभाग में ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद्र राय के निर्देशन में हुआ, जिसमें प्रथम पाली में आमडीह, डोमखरी, मूसहा, जमगांव, न्याय पंचायत तथा द्वितीय पाली में न्याय पंचायत बिसरेखी, बकौली, लहास के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। मीटिंग में संचारी रोग, मिशन प्रेरणा, ई- पाठशाला, पोषण वाटिका, दीक्षा एप , सड़क सुरक्षा, छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप्प ग्रुप आदि विषयों की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल व एसआरजी, एआरपी के द्वारा दी गयी । खंड शिक्षा अधिकारी, घोरावल के द्वारा संचारी रोग बचाव के विषय में शासन से प्राप्त निर्देश के क्रियाविधियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि अभिभावक अध्यापक व्हाट्सप्प ग्रुप पर, ऑडियो वीडियो कम्युनिकेशन व छात्रों, को, जानकारी कर इस बीमारी से बचने का उपाय बताए जायें तथा जन जागरूकता फैलाई जाये। प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत जानकारी SRG संजय मिश्र, विनोद, कुमार, एआरपी, अखिलेश, सिंह, दीनबन्धु त्रिपाठी, अविनाश शुक्ला, ने दिया। मीटिंग में शिक्षकों ने भी फीडबैक दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद्र राय ने सभी को प्रेरित किया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का, ससमय पालन किया जाये।