सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में घोरावल ब्लाक में नामांकन अभियान चलाया गया। बीईओ घोरावल द्वारा आज ईएमपीएस ओड़हथा तथा प्रा० वि० उसरी खुर्द में नामांकन किया गया। इसके साथ ही साथ ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में नामांकन डोर टू डोर अध्यापकों के द्वारा किया गया। शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्राथमिक विद्यालय में 418 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 135 नये नामांकन किये गया।