Loading

विक्की यादव सोनभद्र

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा रेणुकूट से लगभग 40 किलोमीटर दूर कनहर नदी के किनारे बसे हुए कंपोजिट विद्यालय खोखा के बच्चों को कॉपी, पेंसिल, पेन,रबर तथा मिष्ठान का वितरण किया गया कंपोजिट विद्यालय खोखा घने जंगलों के मध्य कनहर नदी के किनारे स्थित है यह आदिवासी बाहुल्य एरिया है यहां की अधिकतर लोग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं ऐसे लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तथा बच्चों को नियमित स्कूल आने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से समय-समय पर परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा कपड़ा, साड़ी, कंबल, तथा पठन- पाठन सामग्री एवं फल तथा मिष्ठान का वितरण किया जाता है आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीति सिंह (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपना दल यस) तथा विशिष्ट अतिथि नीतू सिंह( जिला उपाध्यक्ष अपना दल यस )थी इन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने उनके मनोबल को बढ़ाने तथा दूरदर्शी बनाने हेतु किए जा रहे समिति के इस कदम की काफी सराहना की तथा यथा संभव सहायता का भी आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रीति सिंह जी ने बच्चों को शिक्षा और खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और अपने वक्तव्य में कहा की शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे आपसे कोई नहीं छीन सकता कोई इसका बंटवारा नहीं कर सकता इस शिक्षा की ज्योति को हमेशा अपने अंदर जलाकर रखें तथा पढ़ लिखकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करें इस कार्यक्रम में परोपकार सेवा समर्पण के अध्यक्ष राजकुमार यादव के साथ संरक्षक अवधेश कुमार यादव, श्रीराम फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर अंकुर यादव, रोटरी क्लब के सचिव संजय रूंथला, हिंडाल्को के अधिकारी प्रमोद यादव, श्रीमती सरोज गौड़ नीतू सिंह, दुर्गेश चौबे, रतन कुमार प्रसाद, राजकुमार ,लालमोहन मौर्य, पवन कुमार यादव, चंद्रभूषण, आशीष कुमार पांडे ,संजय कुमार चावरिया , ग्राम प्रधान अंतूराम तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कांत वशिष्ठ के साथ अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।