Loading

संदीप कुमार शर्मा-(अनपरा)

अनपरा। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना ही एक मात्र मार्ग है पर्यावरण को साफ रखने एवम संरक्षण के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास कर पेड़ लगाना चाहिए अनपरा सिनेमा रॉड के पास फलदायक पेड़ लगाते हुए राम विचार वैश्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देख भाल करना चाहिए सामूहिक प्रयास से वातावरण को सुद्ध रखा जा सकता है यह प्रत्येक के लिए आवश्यक भी है और नैतिक जिमेदारी भी बनती है हरि नन्दन वैश्य ने कहा कि बच्चो को भी पेड़ लगाने की प्रेरणा देनी चाहिए ओम प्रकाश शिव प्रकाश संतोष कुमार बैसवार मदु सूदन भीम वीर बहादुर कनोजिया राम जियावन सहित अनेक लोगो मे फलदार वृक्ष लगा पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया