Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट/सोनभद्र। भाजपा नेत्री इशिका पांडेय ने गुरुवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पिपरी में घर घर जाकर फेस मास्क वितरित किया ओर कोविड-19 से बचाव के बारे में जानकारी दी एवम सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया। इशिका पांडे अपने सहयोगियों के साथ सैकड़ों लोगों को सेनेटाईजर का वितरण घर घर सम्पर्क कर किया गया। इस मौके पर निर्मला देवी , नीतू तिवारी , इशा पांडेय शामिल रही।