(सोनभद्र कार्यालय)
पिपरी-: जब हौसला बुलंद व इरादे हो नेक तो रूकने का कोई इरादा ही नहीं बनता। यह कहावत पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह के लिए है। जो पिपरी नगर पंचायत का एक नागरिक होने के पश्चात चेयरमैन भी है। चेयरमैन होने के बावजूद भी अपने कर्त्तव्यों व दायित्वों को निभाने से पिछे नहीं हटते। जो भी वे सोचते हैं वे स्वंम करने निकल लेते हैं। लाकडाउन का दूसरा दौर शुरू है। फिर भी कोविड19 को लेकर देश भर में त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस कठिन परिस्थिति में अगर आज हम औरों का साथ नहीं दे पाए तो इस पृथ्वी पर रहना व्यर्थ है। ऐसी परिस्थितिय में नागरिकों का हौसला बढ़ाने से पिपरी चेयरमैन पिछे नहीं हटते कोविड19 का डट कर सामना कर रहे हैं।

आज 19 वें दिन भी लगातार नगर में समस्त जगहों पर सोडियम हाइपो क्लोराइड से सेनेटाइजर करते दिखे। चेयरमैन से जब बात किया गया तो उन्होंने ने कहां आज जो स्थिति देश में है और आज दिन लोगों कि जान जा रही वह हम अपने पिपरी व रेणुकूट क्षेत्र में नहीं चाहते या फिर वह बिमारी यहां तक पहुंचे जिसको लेकर मेरा लगातार प्रयास जारी हैं आज पिपरी क्षेत्र के समस्त एटीएम व वन विभाग आफिस को किया सेनेटाइज जिससे यह संक्रमण हमारे क्षेत्र के तहत तक न आए।