सोनभद्र। पिपरी नगर में मजदूर भाई कई किलोमीटर से पैदल चलकर मजदूरी के लिए आते है उन्हें तथा पिपरी के जरूरतमंद लोगो को देखते हुवे अपने क्षमतानुसार युवा समाजसेवी राजू पनिका व्दारा किया गया मास्क वितरण का कार्य।
जिसमें शांतनु कुमार, वेद प्रकाश पाठक, आशुतोष, सूरज राय सहयोग में मुख्यरूप से सामिल रहे।