सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
रेणुकूट। नगर पंचायत पिपरी के रामलीला रासलीला समिति के मंच पर नगरवासीयों के उपास्थिति में श्री रामलीला रासलीला समिति का चुनाव संपन्न हुआ । संरक्षक मंडल एवं पिपरी के गणमान्य लोगों द्वारा पुरानी कमेटी को भंग कर अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से समाज सेवी अजीत गुप्ता मन्टू का चुनाव किया गया । अजीत गुप्ता को एक सप्ताह के अंदर अपनी नई कमेटी का गठन कर रामलीला रासलीला मंचन हेतु अगली कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।मीडिया से बातचीत करते हुए अजीत गुप्ता ने कहा कि पिपरी के लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी हैं उसे मै निष्ठापूर्वक निर्वहन करुँगा ।मेरा यह प्रयास होगा कि इस आयोजन में सबकी भागीदारी हो तथा रामकथा जन जन तक पहुँचे ताकि हमारी युवा पीढ़ी अच्छे आचरण एवं व्यहार को अपने में समाहित कर सकें। इस अवसर पर ओमप्रकाश दूबे,सुनील गुप्ता,हरपाल कलसी,प्रमोद जायसवाल,राजकुमार विश्वकर्मा,संजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।