Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★पुरानी पेंशन बहाली को सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों का अभियान

★8 अगस्त को माननीय पीएम व सीएम को भेजा जाएगा ई-मेल

★9 अगस्त को ट्वीटर पे “एनपीएस भारत छोड़ो अभियान” होगा ट्रेंड

★रक्षाबन्धन पे महिला शिक्षकों ने पीएम को राखी भेज मांगा थी गिफ्ट में पुराना पेंशन

सोनभद्र। सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों के बीच पुरानी पेंशन बहाली की माँग पुनः जोर पकड़ने लगी है।
ज्ञातव्य हो कि नयी पेंशन स्कीम को वापस लेने व पुरानी पेंशन स्कीम को दुबारा लागू कराने हेतु सरकारी कर्मचारी,अधिकारी व शिक्षक सभी एक मंच पर आकर विगत कई वर्षों से माँग कर रहे हैं।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने एक मंच पर आकर ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन किया है परन्तु इस सम्बंध में अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वासन नही दिया गया।
कोविड-19 महामारी व लॉकडाउन के चलते विगत कुछ महीने से इस अभियान की रफ्तार धीमी होने के बाद पुनः पुरानी पेंशन बहाली की मांग ने जोर पकड़ना आरम्भ कर दिया है।
परिषदीय शिक्षक सौरभ कार्तिकेय ने बताया कि सभी शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली हेतु अभियान पुनः चालू हो गया है जिसमे 8 अगस्त के दिन सभी शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा ‘मेल टू पीएम’ अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ जी को ई-मेल भेजा जाएगा जिसमे उनसे 2006 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की जाएगी। साथ ही 9 अगस्त को ” भारत छोड़ो आंदोलन” की तर्ज़ पर सभी शिक्षकों द्वारा “एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो” अभियान ट्विटर के माध्यम से चलाया जाएगा। रक्षाबन्धन के पावन पर्व के दिन “पेंशन राखी अभियान” चलाया गया था जिसमे महिला शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेजने के साथ बदले में सुरक्षा हेतु पुरानी पेंशन का वचन गिफ्ट में मांगा गया था।

सौरभ कार्तिकेय ने जानकारी देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा, एनएमओपीएस, यू-टेक सहित कई संगठन के शिक्षकों व कर्मचारियों के अनवरत चल रहे आंदोलन व अभियान की बदौलत सरकार द्वारा एनपीएस में आंशिक संशोधन किया गया। विगत लोकसभा चुनाव के पूर्व दिल्ली में शिक्षकों की व्यापक हुँकार के चलते सरकार द्वारा एनपीएस में अपना अनुदान बढ़ा कर 14 प्रतिशत किया गया परन्तु सभी शिक्षकों का एकमात्र लक्ष्य पुरानी पेंशन की बहाली है। उन्होंने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से “ई-मेल टू पीएम” व”एनपीएस भारत छोड़ो” अभियान में पूरी दमदारी से हिस्सा लेने का आवाह्न करते हुए कहा कि सभी शिक्षक बन्धु अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले अभियान को सफल बनायें।