Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★ 9 बजके 9 मिनट पर सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँगा पेंशन

★ प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु के नेतृत्व में सभी जिलों में चला अभियान

सोनभद्र। सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने एवं एनपीएस वापस लेने की मांग को लेकर अनवरत संघर्षरत संगठन अटेवा द्वारा मोमबत्ती जलाकर अपनी मांग बुलंद की गयी। प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय बन्धु के नेतृत्व में बुधवार शाम 9 बजकर 9 मिनट पे शिक्षकों द्वारा मोमबत्ती व दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सक्रिय सहभागिता करते हुए जनपद के हज़ारो शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की माँग के समर्थन में प्रदेश व केंद्र सरकार से ओपीएस बहाल करने की माग की। अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने मोमबत्ती जला ह कहा कि पुरानी पेंशन भीख नही शिक्षकों व कर्मचारियों का हक है जो रिटायरमेंट तक सेवा करने के बदले के उन्हें मिलना चाहिए। प्रदेश महिला प्रभारी श्रीमती रंजना ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली को कटिबद्ध अटेवा द्वारा पिछले माह भी “पेंशन राखी” अभियान,
“मेल टू पीएम/सीएम” अभियान व एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो ट्विटर अभियान चला पेंशन की मांग की धमक को सत्ता के गलियारों तक जोर-शोर से पहुंचाई थी।

वही अटेवा जिला सँयुक्त मन्त्री सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव ने दीप श्रृंखला व मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर कहा कि अटेवा के संघर्ष व प्रयासों से पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी। पदाधिकारियों के निर्देशन में लक्ष्य प्राप्ति तक निरन्तर अभियान चलाए जाते रहेंगे। पुरानी पेंशन बहाली महायज्ञ में अटेवा महामंत्री सूर्यप्रकाश, घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल राजेश सिंह, उपाध्यक्ष राजेश, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष घोरावल शिवशंकर ने परिजनों सहित ने मोमबत्ती जला सक्रिय आहुति दी।