Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

– पुलिस की बड़ी कामियाबी, सर्विलांस/स्वाट/एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से खोये 28 मोबाइल सेट  बरामद

सोनभद्र। जनपद में एक फिर पुलिस प्रशासन की कामियाबी व सराहनीय कदम आया सामने। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व्दारा जनपद में खोये व गिरने वाले मोबाइल से के संबध मे कार्यवाही शुरू किया गया। इसके संबंध में जनपद के पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल सेट की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी अपराध राम आशीष यादव के निर्देशन में सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सर्विलांश शाखा व्दारा कठिन परिश्रम करते हुए। 28 अदद मल्टीमीडिया सेटो को बरामद करने हेतु कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ा जिससे सफलता हाथ लगी। बता दूं की इन मोबाइलों का कुल किमत 3 लाख 50 हजार बताया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक व्दारा मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हे सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल प्राप्त कर स्वामियों ने पुलिस प्रशासन का सराहनीय कदम बताया।

(मोबाइल सेट का नाम व माडल)
रेडमी, रेडमी 6, सैमसंग, रेडमी, सैमसंग, रेडमी, विवो, रीयल मी, रीयल मी, विवो, विवो, विवो, विवो, लेनेवो, सैमसंग, रेडमी, समसंग, विवो 1803, ओपो, जिओनी मैक्स, विवो 11 प्रो, रेडमी, विवो 11 प्रो, विवो, ओपो, सैमसंग, विवो, ओपो जैसी रहे मोबाईल।

(पुलिस टीम)
1. उ०प०नि०सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल,

2. का० सौरभ राय, का० दिलीप कुमार कश्यप, का० अमीत कुमार सिंह, का० प्रकाश सिंह, का० रितिक सिंह, सर्विलास सेल अपराध शाखा।
3. हे०का० जगदीश मौर्या, हे०का०अरविंद सिंह, का० अम्बुज तिवारी, का० हरिकेश यादव, रितेश पटेल, स्वाट टीम/एसओजी टीम रहे।