Loading

सोनभद्र ब्यूरो

सोनभद्र। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर एक अप्रैल से 15 से 20 प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ाएं जाने को तुरन्त वापस लेने की मांग किया आगे कहा कि जहां देश में लगातार बढ़ती मंहगाई और बढ़ती बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं वहीं जनपद की इकलौती लाइफ लाइन कही जाने वाली वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सूबे की भाजपा सरकार ने 15 से 20 प्रतिशत और टोल टैक्स बढ़ा कर आग में घी डालने का काम कर रही है । बढ़ाएं जाने वाले इस टोल टैक्स को अभिलंब वापस लिया जाए ! टोल टैक्स व उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपसा ) की भ्रष्ट व्यवस्था वाली कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता पहले से ही परेशान हैं ! प्रदेश के अतिपिछड़े जनपदों में आता है सोनभद्र के इस वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर पहले से ही साफ- सफाई, रंग- रोगन, निर्देश बोर्ड और जन सुविधाओं के नाम पर शुन्य है, डाला से लोढ़ी तक सड़क के आधे भाग पर बालू मोरंग और भस्सी का अंबार फैला है जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक और सवारी हमेशा दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं और लोगों की जाने भी जा रही है। मरम्मत के नाम पर बग्घा नाला, चोपन सोन पूल, राबर्ट्सगंज व हिंदूआरी फ्लाई ओवर पर आज तक अंधेरा कायम है। लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर लूट वाली भ्रष्ट व्यवस्था के चलते प्रतिदिन जाम का झाम और उस जाम में फंसकर एम्बूलैंस सफ़र वाले मरीज की मौत जग जाहिर है । ऐसे में उ० प्र० राज्य सरकार और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बढ़ाएं जाने वाले टोल टैक्स को वापस लिया जाए !
मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह ने भी कहा कि लोग महज 115 km की दूरी तय करने के लिए तीन- तीन स्थानों पर टोल टैक्स दे रहे हैं जिस रोड पर जनसुविधाओं के नाम पर कहीं भी सुव्यवस्थित सुविधाएं नहीं हैं ‌। वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग जनपद सोनभद्र जनपद से सटे झारखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के मरीजों के लिए बीएचयू जाना होता है जिसमें गरीब आदिवासी व पिछड़े भी होते हैं इस पर टोल टैक्स बढ़ाना सभी के साथ अन्याय है क्योंकि वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग के अलावा कोई हवाई तथा रेल मार्ग वाराणसी के लिए उपलब्ध नहीं हैं यहां आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में जहां लोग रोज़गार और रोटी के लिए जूझ रहे हैं वहीं अब इस राजमार्ग पर 15 से 20 प्रतिशत टोल टैक्स और बढ़ जाने से यह उ० प्र० राज्य का सबसे महंगा राजमार्ग हो जाएगा। वही इसके पहले एक दो महीने पहले रोडवेज बसों का 25 परसेंट तक किराया बढ़ा दिया गया है बढ़ाएं जाने वाले टोल टैक्स को जनहित में तत्काल वापस लिया जाए। इस अवसर पर संदीप जायसवाल, रामगोपाल दूबे, मनीष रंजन, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।