Loading

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद- सोनभद्र उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद-सोनभद्र, द्वारा शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करता है तथा निम्न बिन्दुओं पर विचारोपरान्त त्वरित कार्यवाही की उपेक्षा करता है।
गौरतलब है कि नवम्बर 2016 में पदोन्नति प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों का वेतन लेखाधिकारी के हठवादिता के कारण न लगना जबकि पूर्व बी०एस०ए० साहब तीन बार वेतन लगाने हेतु आदेश की लेखाधिकारी को कर चुके हैं। संघ आपसे अपेक्षा करता है कि आर मध्यस्थता कर शीघ्रातिशीघ्र वेतन लगवाने की कृपा करें। विगत 6 वर्षों से जनपद में शिक्षकों का प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पदोन्नति का न हो पाना शिक्षक और शिक्षा के हित में नहीं है। संघ इस बिन्दु पर आपकी विशेष कृपा चाहता है। जनपद में कई विद्यालयों में मानक से बहुत कम (एकल) या मानक से बहुत अधिक (10 से अधिक) शिक्षक है। ऐसी स्थिति में विकास खण्ड वार समायोजन कर विद्यालयों में मानक के अनुसार शिक्षको की व्यवस्था की जाय। 2008 से 2011 के बीच के शिक्षकों का जिनका 17140/- वेतन निर्धारण नहीं हुआ है, शासन स्तर से संज्ञान लेते हुए वेतन निर्धारण किया जाय। एस०एम०सी० खातों को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में खोलने हेतु शिक्षकों को बाध्य न किया जाय। कैशलेश चिकित्सा सुविधा हेतु बेसिक शिक्षकों के लिए स्पष्ट आदेश दिया जाय।