Loading

(सोनभद्र कार्यालय/7007307485)

सोनभद्र। जनपद के स्थानिय पुलिस की एक बार पुन: बड़ी कामियाबी लगी हाथ। घोरावल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पांच माह में हुए आपराधिक घटनाओं का पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन सभागार में किया खुलासा। चोरी के सामानों के बंटवारे को लेकर 27 मई को महेवा में फायरिंग, 29 मई को ग्राम सतौहा के पास खाली पड़े मकान से मिर्जापुर के अमरावती गांव निवासी रवि, घोरावल के महाव गांव निवासी लवकुश परिकार , अजय परिकार , सुनील परिकार, धनपति परिकार , मिर्जापुर जनपद के मड़रिहा गांव निवासी मुनीब उर्फ पंडित , विध्याचल के अमरावती गांव निवासी संतोष सोनी , मिर्जापुर के बबेला गांव निवासी दीनानाथ केशरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व कारतूस , तीन मोटर साइकिल, टाटा मैजिक, चार लाख मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण व नकदी बरामद किया है।