सोनभद्र कार्यालय
रेनुकूट। भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन में मूर्धवा मोड़ पर प्याऊ का उद्घाटन कर राहगीरों को पानी पिलाया गया जिससे कई लोगों ने इस कार्य की सराहना की ।उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया और आने जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाया गया।श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पार्टी के द्वारा निःशुल्क प्याऊ का कार्यक्रम कर एक डेढ़ महीने तक यह कार्यक्रम कराया जाता हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन पूरे देश में लगा दिया गया और इस संकट काल की घड़ी में भी प्याऊ का उद्घाटन कर लोगो को पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है जो काबिले तारीफ़ है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी,चंदप्रकाश जैन,राकेश पांडेय,प्रदीप सिंह रानू,छवि शाह,जिला उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा, बेचु मुदलियार, सूरज ओझा, राज वर्मा, पिटू व मीडिया प्रभारी बृजेश चौहान उपस्थित रहे।