Loading

जयप्रकाश वर्मा/करमा

सोनभद्र। विकास खण्ड करमा के अंतर्गत ग्राम पगिया में कई वर्षो से सामुदायिक सौचालय बन कर तैयार है जो पेंटिंग रंगाई पुताई से बाहर से वीआईपी लग रहा है जैसे कहावत है उपर से बुलबुल हसीं,नीचे से बिगड़ी मशीन आज तक शौचालय का न तो गड्ढा बना नही पाइप लगा न ही शौचालय अभी तक शुरू हो पाया लेकिन तीन महीने पहले सफाई कर्मी की नियुक्ति हो गई। जबकि इससे पहले जांच में अधिकारियों पर कार्यवाही भी हो चुकी है इसके बाद भी कार्य पूरा नही हुआ और तो और आज भी कई घर एसे हैं जहा शौचालय न होने से लोग घर से बाहर शौचालय जाने को मजबूर हैं बरसात का मौसम शुरू होने वाला है बजबजती नालिया व गंदगी से गांव की स्थिति बदतर हो गई है टूटी फूटी नालिया सालों से कचड़ो से भरी पड़ी हैं कई सालों से सफाई कर्मी नही थे इधर तीन महीने से सफाई कर्मी की नियुक्ति के बाद भी सफाई नही हो पा रहा है हल्की बारिश हो जाय तो नालियों का सारी गंदगी रोड पर आ जाता है जिससे लोगों का निकल पाना मुश्किल हो जाता है गांव के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों व ब्लाक पर देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्र पंचायत पगिया प्रतिनिधि सरताज अहमद से मिलकर वीडियो करमा, व मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र से मिलकर सामुदायिक शौचालय कार्य में हुए भ्रस्टाचार्य की जांचकर कार्यवाही की मांग की है।