Loading

सोनभद्र कार्यालय

● महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा, किया गया जागरूक

● सिलाई-कढ़ाई समेत 12 कार्यक्रमों की दिलाई जा रही ट्रेनिंग

● रोजगार प्राप्त कर महिलाएं सवारेंगी अपना भविष्य

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज सिविल लाइन रोड स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर वृहस्पतिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर वंदना द्वारा स्टडीज मैटेरियल और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। जिसे पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे।
बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रशिक्षुओं को निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाया जाना है। जिससे परीक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल करते हुए अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। प्रांधानमंत्री कौशल केंद्र में प्रमुख रूप से 12 प्रकार के कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।

जिसमें प्रमुख रूप से सिलाई, कढ़ाई , मोबाइल रिपेयरिंग, फील्ड तकनीशियन, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव, सीसी टीवी, हाउस कीपर कम, कोरियर डिलीवरी बॉय, टेलिकॉम इन स्टोर प्रमोटर, कुक, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज में समानता के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिनव शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मैनेजर अंकित तिवारी ,सुषमा, विजय, अरविन्द आदि मौजूद रहे।