Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

● मोहल्ला क्लास चला शिक्षक बच्चों को दे रहे शिक्षण

●”रीड अलांग एप्प” के माध्यम से बच्चे सिख रहे पढ़ना

सोनभद्र। कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में बच्चों के जाने की मनाही है ऐसे में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से विद्यालय करा रहे हैं परन्तु एक सच्चाई ये भी है कि बहुत से बच्चों के पास एड्रॉयड मोबाइल नही है तो भौगोलिक स्थिति के चलते कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या विद्यमान है। पर कहते है ना कि “कौन कहता है कि आसमाँ में छेद नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों”.
वर्तमान विषम परिस्थितियों में भी एक भी बच्चा शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित न रहे ऐसा मन मे ठाने जनपद के बेसिक विभाग में कुछ नया करने की ललक लिए कुछ युवा शिक्षक ऐसे भी हैं जो शिक्षा की लौ वर्तमान विषम परिस्थितियों में धीमी नही पड़ने दे रहे हैं। ऐसे ही विद्यालयों में शुमार है शिक्षा क्षेत्र घोरावल का प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द। यहाँ ऑनलाइन क्लासेज चलाने के साथ साथ बीच बीच में मोहल्ला क्लास चला बच्चों की मॉनिटरिंग की जाती है। विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल सिंह बताते है कि ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों को आ रही समस्याओं के समाधान एवं उनकी शिक्षा की समीक्षा हेतु विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गाँव मे मोहल्ला क्लास लगाया जाता है जिसमे जहाँ एक ओर उनकी समस्याओं का निदान किया जाता है वही साथ मे मोबाइल और नेटवर्क के अभाव में ऑनलाइन शिक्षण से वंचित रहे बच्चों को भी पढ़ाया जाता है।

वहीं विद्यालय के शिक्षक आलोक ने बताया कि मोहल्ला क्लासेज के दौरान रीड अलांग एप्प के माध्यम से बच्चों को शिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मोबाइल में नेटवर्क की भी समस्या नही रहती वही बच्चे भी रुचिकर तरीके से तेजी से सीखते हैं।इस दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार सभी को मास्क प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बैठाया जाता है व बच्चों की संख्या भी सीमित रहती है। विद्यालय के शिक्षक राजकुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, नीरज,आलोक कुमार, सीमा देवी, अरविंद द्वारा की गई इस पहल का स्वागत अभिभावक करते हुए बताते हैं कि बच्चों के शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है साथ ही उनके शिक्षण में भी तारम्यता बनी हुई है।