सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
सोनभद्र। शासन के मंशानुसार आज प्राथमिक विद्यालय गाड़िया- प्रथम में पढ़ रहे नौनिहालो को यूनीफॉर्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मन्नू राम के हाथो किया गया। COVID-19 को ध्यान मे रखते हुए उचित दूरी बना कर श्री मन्नू राम ने बच्चो को यूनिफॉर्म दिया जिसेे पाकर बच्चो के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवम् संकुल प्रभारी श्री देव नारायण गुप्ता ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय का शक्त निर्देश है कि बच्चो के यूनिफॉर्म सरकार द्वारा जारी मानक के अनुसार दिया जाए। जिसके अनुरूप ही आज बच्चो को यूनिफॉर्म वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री अनुराग श्रीवास्तव, अभिभावक श्री रामकुमार उपस्थित रहे।