Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री – अशोक सिंह की अगुआई में 18-08-2020 को उनके आवास पर हुए मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें अध्यापकों की समस्याओं को प्रमुखता दी गयी और सभी ब्लॉक अध्यक्ष को हिदायत दी गयी की अपने ब्लॉक के अध्यापकों से हमेशा सम्पर्क में रहें और उनके सुख दुख के साथी बने। जो भी समस्या अध्यापको की आती है उसे अपने स्तर से सुलझाए और समस्या का निदान आपके स्तर से नहीं होता है तो मुझे तत्काल सूचित करें।कोई भी अध्यापक अनायास प्रताणना का शिकार नहीं होना चाहिए।श्री अशोक सिंह जी ने तत्काल ब्लॉक कार्यकारणी का गठन कर सक्रिय भागेदारी निभाने को प्रेरित किया।
उसी अनुक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल शिव शंकर द्वारा निज आवास पर संगठन की बैठक आहूत कर ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार किया। कौसर जहाँ सिद्दकी को वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया गया । श्रीमती कौसर जहाँ शिक्षा जगत में अपना ही नहीं अपने स्कूल और अपने ब्लॉक की अलग की पहचान बनायीं है।उनके उपाध्यक्ष बनाने से शिक्षको में खुशी की लहर है ।विभिन्न शिक्षको ने उनको बधाई दी।सत्यनारायण सिंह को ब्लॉक मंत्री बनाया गया।ददन सिंह,दिवाकर तिवारी, सौरभ,प्रेम प्रकाश वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया। श्रीमती- अंजू भाटिया को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया।श्री- खड्ग वीर सिंह ,श्री- रामपूजन यादव,श्री-संतोष कुमार सुक्ला,श्री-प्रमोद आनंद,श्री- उदय सिंह लहरी को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया।संगठन महिला मंत्री के रूप में श्रीमती-रंजना सिंह को चुना गया।प्रचार मंत्री के रूप में श्री- राम लाल सिंह,श्री- राजेश कुमार,श्री- लायक सिंह,श्री-गोपाल कुशवाहा,श्रीमती- नीम राव के नाम पर सहमति बनी,श्री- अशोक कुमार सन्यासी जी को कोशाध्यक्ष और श्री-तपेश्वर लाल जी को अकाउंटेंट की जिम्मेदारी सौंपी गयी। राजेश बैश्य जी को ऑडिटर के रूप में चुना गया।सभी कार्यकारणी के सदस्यों को ब्लॉक अध्यक्ष ने बधाई दी और सभी को सुझाव दिया की आप सभी शिक्षकों की हित के लिए तन,मन,धन से समर्पित रहे।शिक्षको की समस्याओं का निदान अपने स्तर से करे अगर नहीं होता है तो हमें अवगत कराये । सभी सदस्यों को जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश गुंजन, रूद्र प्रसाद मिश्र, विवेक नन्द पांडेय ने बधाई दी।ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर ने सभी सदस्यों को एक डायरी बनाकर सभी शिक्षकों से संपर्क करना और उनका मोबाइल नंबर और स्कूल का नाम नोट करना उनकी समस्याओं को नोट करना जरुरी बताया।