Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★अगस्त के पहले सप्ताह में बकरीद व रक्षाबंधन के चलते की मांग

★वेतन निर्गत में देरी से शिक्षकों के त्योहार फीके जाने का डर

★जुलाई के वेतन इसी माह के अंत तक निर्गत करने की अपील की

सोनभद्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र इकाई ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जुलाई माह का वेतन विभाग से इसी माह के अंत तक निर्गत करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ,सोनभद्र की नवनिर्वाचित अध्यक्षा शीतल दहलान ने वित्त एवं लेखाधिकारी को प्रेषित पत्र में शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना संकटकाल व डीए वृद्धि अवरुद्ध किये जाने से शिक्षक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। रक्षाबंधन व बकरीद त्योहार को कुछ ही दिन बचें है जिससे शिक्षकों के परिवारों के त्योहार फीके जाने की नौबत आ गयी है। जबकि इस संकटकाल मे भी शिक्षकों द्वारा विभाग के कंधे से कन्धा मिला कर हर जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है।
अध्यक्षा शीतल दहलान ने वित्त व लेखाधिकारी बेसिक विभाग सोनभद्र से शिक्षकों के समस्या के निराकरण हेतु जुलाई माह का वेतन इसी माह के अंत तक भेजे जाने की माँग की जिससे शिक्षकों के परिजन हर्सोल्लास से त्योहार मना सकें।