Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र-: “स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है”, उक्त पंक्तियों की अवधारणा से प्रेरित हो बच्चों को खादरहित एवं उच्च गुडवत्तापूर्ण सब्जियों के सेवन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की शासन की मंशा के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी परिसरों में ही सब्जी उगाने की योजना मूर्त ले रही है। कई विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाकर सब्जियां उगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। उसी अनुक्रम में विकास खण्ड घोरावल के प्राथमिक विद्यालय रेही परिसर में शिक्षकों एवं आँगनबाड़ी द्वारा पोषण वाटिका बनाने का कार्य शुरू किया गया। काफी देर तक प्रतीक्षा के बाद भी श्रमिकों के न मिलने पर बच्चों को खाद्यरहित सब्जियां उपलब्ध कराने का जज्बा लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी अन्य शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी के साथ स्वयं फावड़ा-कुदाल लिए खेत मे उतर पड़े और कड़ी धूप में पोषण वाटिका का निर्माण शुरू हो गया।

शिक्षकों को फावड़ा चलाते देख ग्रामीणों में कौतूहल जगा तो गाँववालों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। इस नेक मुहिम में हिस्सा लेते हुए ग्राम प्रधान भी पोषण वाटिका में मशगूल हो गए। दिवाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को खादरहित सब्जियां उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय में पोषण वाटिका बनाया जा रहा है जिसमे बिना कीटनाशक व खाद की शाक-सब्जियां उगा कर बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय स्टाफ की इस मुहिम हेतु तारीफ की। इस मुहिम में ग्राम प्रधान साजन श्रीवास्तव, संकुल सहायक सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी, विजय बैसवार, सरिता देवी, राशनी सिंह व आंगनबाड़ी शीला उपस्थित रही।