सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★सोशल डिस्टेंसिग के साथ हुआ वितरण
★मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री महेंद्र द्वारा हुआ वितरण
★अध्यक्षता संकुल सहायक सौरभ कार्तिकेय व संचालन प्र.प्र.अ. दिवाकर ने किया
घोरावल। शासन की परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को वर्तमान सत्र में ड्रेस दिए जाने की योजनानुसार विकास खण्ड घोरावल के न्यायपंचायत लहास के प्राथमिक विद्यालय रेही ड्रेस का वितरण किया गया।
विद्यालय से ही सेवानिवृत्त लोकप्रिय शिक्षक श्री महेन्द पटेल के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व मुख्य द्वार पे कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सभी बच्चों के हाथों के सेनेटाइज़ कराया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री के मंत्र “दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी” के पालन में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिग के साथ खड़ा किया गया।
ड्रेस पाकर छात्र-छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
अभिभावकों ने भी बच्चों को ड्रेस मिलने पर शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल सहायक सौरभ कार्तिकेय एवं संचालन दिवाकर तिवारी ने किया। इस अवसर पे शिक्षक विजय बैसवार, सरिता देवी ,शिक्षामित्र राशनी सिंह सहित एसएमसी सदस्य व अभिभावकगण उपस्थित रहे।