म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। स्थानीय बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल की एक युक्ति ने 3 वर्ष पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद सोनभद्र के एक युवक से मोहब्बत हो गया प्यार का नशा इस कदर बढ़ गया कि युवक के बुलाने पर युवती बंगाल से मिलने महुआ दोहर गांव पहुंच गई युवक भी बड़ा शातिर निकला उससे शादी न कर युवती को अपने साथ गांव पर 3 वर्ष तक रख कर शारीरिक संबंध बनाता रहा जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसे मारपीट कर भगा दिया युवती ने अगले दिन बभनी थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया परंतु युवती का सुनवाई न होने पर उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई एसपी के आदेश पर बभनी पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अभियुक्त पर यौन शोषण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया कोलकाता मध्य जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासिनी ने थाना बभनी पर लिखी सूचना दी की बिगत तीन वर्ष पहले दिनेश कुमार 30 वर्ष पुत्र सुखलाल निवासी महुआदोहर थाना बभनी सोनभद्र बेंगलुरु में रहने के दौरान फेसबुक के माध्यम से मेरा संपर्क हुआ उसके बाद शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण करता रहा, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार।