Loading

◆ क्षेत्राधिकारी को युवा मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

◆ अपराधों पर बनी रहे प्रशासन की पैनी नजर

रेणुकूट। उत्तर प्रदेश में बढते अपराधों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बराबर अथक प्रयास जारी है जिससे यह देश अग्रसर की ओर रहे व कानून व्यवस्था बराबर बनी रहे। हाल मे ही मुख्यमंत्री जी व्दारा दिए गये आदेशों को जनता तक ले जाने के लिए व अपराधो पर अंकुश लग सके जिसको लेकर भारती जनता युवा मोर्चा रेणुकूट के अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय के तत्वाधान मे युवा मोर्चा टीम ने पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल को पत्र सौप की मांग, जो इस प्रकार है।

  1. तुर्रा-रेणुकूट में काला शिशा में घुम रहे वाहनों पर रोक लगे।
  2. तुर्रा-रेणुकूट में वाहनों मे मानक के विपरित बजे हुटर।
  3. ट्रासपोटरो के साथ बैठक कर जाम से निजात पाया जाय।
    4- नशे के सौदागरों को पकड उन पर अंकुश लगाया जाय, जिससे युवा पिढी को बताया जा सके
  4. वाहनो में लिखे प्रेस व पार्टी के सिंबल को चेक किया जाय।
  5. विद्यालय व कोचिंग स्थलो पर पुलिस बल रहे तैनात।