Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। स्थानीय बभनी पुलिस द्वारा दो पीकप वाहन से वध हेतु ले जा रहे 08 राशि भैंस व 10 किलो अवैध गांजा किया गया बरामद – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व गोवध / पशुक्रुरता निवारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.12.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़होर देवनाटोला से 02 पीकप वाहन संख्या UP 64 BT 6135 व पीकप नं0 UP 64 AT 3475 से वध हेतु ले जा रहे कुल 08 राशि भैंस तथा 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है । उक्त के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-180/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।