Loading

सोनभद्र कार्यालय

बीजपुर। जनपद के बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव निवासी एक अविवाहित युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक बलात्कार किया जब युवती गर्भवती हो गयी तो उसने युवक पर शादी करने का दबाब बनाया लेकिन युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया उल्टा युवती पर तरह तरह के आरोप मंढ दिए।युवक द्वारा शादी से मना करने पर युवती की माँ ने युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी तो बेटी की हो रही खराब जिंदगी को देखते हुए माँ बेटी तहरीर लेकर स्थानीय पुलिस की शरण मे जा पहुंची पुलिस ने गांव में आपस मे बात कर मामले को निपटाने के लिए कहा ग्राम प्रधानपति विनोद भारती ने गांव में ही पंचायत कर युवती को न्याय दिलाने की कोशिश की और कहा कि युवती के साथ युवक शादी करे लेकिन गांव की पंचायत में भी युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया।युवती दुबारा थाने पहुंची तो उसे पुलिस ने डाट फटकार कर थाने से भगा दिया युवती न्याय के लिए गुहार लगाती रही लेकिन उसकी एक भी नही सुनी गयी।जब स्थानीय स्तर पर युवती को न्याय नही मिला तो न्याय की उम्मीद से युवती ने ट्वीटर के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी, महिला आयोग, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से न्याय की मांग की साथ ही युवती ने कहा कि अगर  मुझको जल्द न्याय नही मिलेगा तो मैं आत्महत्या कर लुंगी क्योकि मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नही बची। एक ओर तो प्रदेश स्तर पर महिला शशक्तिकरण का पुलिस ढोल पीट रही है वही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर पुलिस महिलाओं से एक तहरीर तक नही ले रही जिससे महिलाओं को मजबूरी में टिवीटर जैसे शोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है। युवती के साथ हुए इस घिनौने करतूत के लिए गांव में चर्चा है।