Loading

राजाराम/ म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बलियरी गांव में सड़क पर एक टेंपो ने बाइक सवार व साइकिल सवार को टक्कर मार दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार साइकिल सवार बिहारी 65 वर्ष पुत्र मोहरसाह निवासी मंगरदाहा झारो व बाइक सवार रितेश 26 वर्ष पुत्र इंद्रमोल निवासी आरंग पानी तथा पत्नी आरती 22 वर्ष और डेढ़ वर्षीय पुत्री सिप्रियांशी गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल म्योरपुर पुलिस पहुंचकर घायलों को सीएचसी म्योरपूर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने रितेश, बिहारी तथा बच्ची सिप्रियांशी का हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने हादसे का कारण बने वाहन चालक सहित पकड़ कर थाने में ले आई वहीं घायल रितेश ने बताया कि मैं अपने ससुराल काचन से वापस अपने घर आ रहा था कि अचानक बलियारी गांव में विपरीत दिशा से आ रही टेंपो ने मुझे और एक साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया जिससे हम सब की यह हालत हो गई।