संवाददाता-(मुकेश सोनी)
सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक आरंग पानी सेक्टर में की गई। जिस के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुभाष खरवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में मिर्जापुर मंडल के सेक्टर प्रभारी रामविचार गौतम, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता व कार्यक्रम का संचालन युवा बसपा नेता मोहन लाल पनिका ने की। सभा को संबोधित करते हुए सुभाष खरवार ने कहा कि महंगाई चरम पर है भ्रष्टाचार का बोलबाला है डीजल पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं सरसों के तेल ₹200 लीटर हो गए हैं बस का किराया बढ़ गया है गरीब जनता परेशान है आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है इसलिए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।जब बसपा सरकार थी तो महामाया पेंशन,कांशीराम आवास, हर गांव में सड़क सीसी रोड, पुलिया चारों तरफ़ बनाया जाता था। रामविचार गौतम ने कहा कि बसपा सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर चलती थी। उस समय बसपा का नारा था जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है और तुम्हारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता ने कहा कि आज गिट्टी बोल्डर बालू के दाम आसमान छू रहे हैं। जब हमारी सरकार थी तो गिट्टी के दाम बहुत कम थे बालू बहुत सस्ती थी सभी को घर मकान बनाने के लिए फ्री में दिया जाता था, उस समय कोई रोक-टोक नहीं था आज बालू ₹3000 ले टाली बिक रहा है।बसपा सरकार में गरीब कन्याओं के लड़कियों के कक्षा 11 में प्रवेश करने पर ₹15000 और एक साइकिल दिया जाता था और कक्षा 12 पास करने पर ₹10000 दिया जाता था, सभी बच्चों को छात्रवृत्ति दिया जाता था आज की सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया है। अधिकार कानून के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों को 7/7 बीघा जमीन पट्टा देने का काम बसपा सरकार ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशर्फी सिंह खरवार, राम लखन सिंह गौड़, छेदीलाल गुप्ता, रामअवतार खरवार, रामकेश सरूता, भगवानदास गोंड, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामपाल खरवार, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य मोहनलाल पनिका, उत्कर्ष गुप्ता, रामनरेश धरकार व विकास चंद्र गौतम आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए और 2022 में बहन कुमारी मायावती जी का सरकार बनाने का संकल्प लिया।