Loading

आकाशदीप मिश्रा (शक्तिनगर) संवाददाता

सोनभद्र। अनपरा थाना अंतर्गत ककरी मोड़ पर चौराहे पर बुधवार सुबह लगभग 9: 30 बजे के समीप दो युवक सुबह अपने घर से रेनुकूट तुर्रा से बीना एनसीएल परियोजना में जा रहे थे जो कि तेज रफ्तार पत्थर लोड कर के बिना शक्तिनगर की ओर जा रही 6 चक्का टिपर गाड़ी नंबर up640 417 द्वारा बाइक सवार को कुचलते हुए चला गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक रेणुकूट तुर्रा का रहने वाला है जो कि आज सुबह बीना की तरफ ठेकेदारी का कार्य कर रहे थे जो कि एक युवक का नाम कौशल दुबे बताया जा रहा है दूसरे का अभी तक पुष्टि नहीं हुआ है दोनों युवक लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच में थे स्थानीय लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज को सूचना दिया गया आनन फानन में मौके पर रेनू सागर चौकी इंचार्ज अरशद खान पहुंचे तत्काल घायल युवक को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया स्थानीय लोगों का आरोप है कि चौड़ीकरण रोड में गलत तरीके से रोड बनाया जा रहा है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।