सोनभद्र कार्यालय
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई सिल्वर मोड़ पर शनिवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसकी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में मृतक महिला के पुत्र को भी मामूली चोटें आईं।जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर के ट्राली का पहिया जांघ पर चढ़ जाने से रेखा (45) निवासी कोल्डीहा गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि अपने पुत्र कृष्णमूर्ति (21) के साथ बाइक पर बैठ कर दवा इलाज के लिए घोरावल बाजार आ रही थी। उसी दौरान हादसा हो गया। इस दुर्घटना में उनके पुत्र को भी मामूली चोट आई है।कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।