Loading

सोनभद्र कार्यालय

दुद्धी। विंढमगंज वन रेंज के अवैध कटान की कोई नई बात नही यहाँ आये दिन जंगलों से बेसकीमती पेड़ो की कटान जंगलों में होती रहती है।ताजा मामला रेंज के करहिया स्थित बासीन गांव के सुरसा नाला के पूर्व दिशा में एक साखू व करम की पेड़ व दुमहोनी नाला के समीप पूर्व दिशा में आसन की पेड़ वही बगरवा से मुड़मार के रास्ते चकरपथली में पेड़ कटान हुई।जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है।पर्यावरण कार्यकर्ता श्याम किशोर गोविंद व जमुना ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की होती है लेकिन चंद पैसों की लालच में वाचर पेड़ो की कटान करने की मौन स्वीकृति दे दी है।अवैध कटान की खबर मिलने पर गुरुवार को वन विभाग के एसडीओ मनमोहन मिश्र ने विंढमगंज रेंज के विभिन्न जंगलों में चक्रमण किया और अवैध कटान की जांच के लिए टीम भी गठित की लेकिन गुरुवार को बासीन के उन स्थानों पर जाने से रोक दिया गया जहाँ कुछ दिन पूर्व कटान हुई थी। अधिकारियों के चक्रमण पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाए और कहा लकड़ी तस्कर रातो में पेड़ो की कटान कर जंगल मे बोटे बनाकर तस्करी कर रहे है और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है और जंगल उजाड़ हो रहा है।बुद्धिजीवी वर्ग की माने तो वन विभाग तस्करों पर कभी कार्यवाही नही करती जिससे उनके हौसले बुलंद है और हो भी क्यो न तस्करों को वाचर का साथ जो है।