राजाराम/ म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी में जेई व उनके सहयोगियों द्वारा काटा गया कनेक्शन वही ग्रामीणों का कहना है की बिजली बिल जरूरत से ज्यादा आ गया है वनसमिति के अध्यक्ष रामदेव सिंह गोड ने कहा कि मेरे घर का बिजली बिल एक ही माह में रुपए दो हजार बढ़कर आ गया जबकि उधर मै बिजली बिल जमा करते आ रहा हूं लेकिन दो बार ऐसा बिल आ गया कि मैं खुद परेशान हो गया जबकि एक ही माह में रुपए दो हजार बिजली बिल बढ़ कर आया है जिसकी वजह से यह बिल जमा नहीं किया तो जेई व उनके सहयोगियों ने मेरा कनेक्शन ही काट दिया जो कि मेरे यहां अंधेरा ही अंधेरा है इस संबंध में अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह से बिजली विभाग की रवैया रही तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जितने लोग का बिजली कनेक्शन काटा गया है सभी एक जुट होकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि बिना सूचना व नोटिस दिए बिजली का कनेक्शन काट दिया गया जबकि हमसे भी बढ़ कर के औरों लोगों का बिजलीबिल ज्यादा से ज्यादा है लेकिन उन लोगों का कनेक्शन नहीं काटा गया है। वही इस संबंध में जब जेई महेश गौतम से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बिजली बिल बाकी है इसलिए कनेक्शन काट दिया गया है।