Loading

म्योरपुर/ राजाराम

सोनभद्र। स्थानी बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर के सभागार मैं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय एक गोष्ठी हुई गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया मुख्यमंत्री अतिथि द्वारा बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत कर कार्यक्रम गोष्ठी में तब्दील हो गई भाजपा नेता जगदीश बैसवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है।
आप कार्यकर्ता सभी से ही लग जाए भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने 2017 में कप प्लेट वह 2019 में कब प्लेट पर अपना वोट दे भाजपा पार्टी सब भरोसा जताया था आप पुनः गांव गांव जाकर भाजपा सरकार में हुई विकास को जनता से बताया वह मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाया विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी है इस पार्टी में बूथ अध्यक्ष भी जिला अध्यक्ष विधायक सांसद शहरी निकाय चुनाव का अध्यक्ष बन सकता है भाजपा पार्टी में परिवारवाद नहीं चलता उन्होंने का पार्टी महासंपर्क अभियान के तहत मतदाता के घर घर जा 2024 में होने वाले लोकसभा के लिए वोट मांगने का काम करेंगी मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि भाजपा पार्टी हिंदू हित की बात करती है और देश हित के बारे में सोचती है राम मंदिर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू में बलिदान हो गए मोदी जी ने के नेतृत्व में भारत आज परम वैभव की ओर बढ़ रही है कहा भाजपा पार्टी भारत माता की जय कहने वाली पहली पार्टी और सारी पार्टियां सिर्फ आपका शोषण ही किया है वोट लेने के बाद 5 वर्ष को भूल जाते हैं भाजपा पार्टी ही एक ऐसा पार्टी है जो सिर्फ आपके बारे में सोचती हैं जिन का उदाहरण कोरोनावायरस है जब सब दल घर में दुकान बैठे थे भाजपा कार्यकर्ता मांस सैनिटाइजर का सामग्री घर घर पहुंचा रहे थे सभी का कारोबार बंद हो गया था केंद्र में बैठे मोदी जी महीने में दो बार राशन फ्री कर दिया।

भारत मैं कोई भी कोरोना काल में भूख से नहीं मरा एक समय विपक्षी पार्टियां कहती थी भाजपा पार्टी को राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे आज उनको भाजपा पार्टी ने जवाब दे दिया कि हम जो कहते हैं करते हैं उन्होंने कहा 2017 में पहले पंचायत भवन में गया वह भूसा रखा जाता था आज पंचायत भवन में पंचायत सहायक बट रहा है खतौनी निकल रही है ग्रामीणों को तहसील एवं ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं है यह परिवर्तन भाजपा सरकार में ही संभव है 2017 से पहले पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र 5 जिला वीआईपी हुआ करते‌‌ थे योगी जी का सरकार में अब 5 नहीं 75 जिले वीआईपी हो गए हैं सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर भाजपा पार्टी काम कर रही है आज मोदी जी को रोकने के लिए सभी पार्टी एक हो गई है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है आज भारत G 20 का नेतृत्व कर रहा है जो ग्रामीण सरकार जमीनों पर विगत वर्षों से घर मकान बनाकर रह रहे थे भाजपा सरकार ने उन्हें घरौनी मालिकाना हक दिया है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता में और पुरमंडल मोहरलाल खरवार ने किया कार्यक्रम का संचालन विष्णु कांत द्विवेदी ने किया इस दौरान जगदीश बैसवार दीपक सिंह किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विधा आदि उपस्थित रहे।