Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

पिपरी। स्थानिय क्षेत्र में बीते रविवार को नगर व आसपास के क्षेत्र में आये तेज आँधी तूफान एवं बारिश की वजह से कई पेड़ जड़ से उखड़ने और टूट कर गिरने से पूरे पिपरी परिक्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में जलविद्युत निगम के अधिशासी अभियन्ता संजय वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सहायक अभियन्ता विजय बहादुर के नेतृत्व में विभागीय कर्मियों ने दिन रात मेहनत करके विद्युत आपूर्ति को 24 घण्टे के अंदर बहाल किया ।नगर के समाजसेवी गुरुकृपा आश्रम के मुखिया प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तरफ जहाँ पूर्वाचल विद्युत वितरण की विद्युत आपूर्ति बहाल होने में कई दिन लग गये वही जल विद्युत निगम के कर्मियों ने बेहतर कार्य करके पहले दिन ही आपूर्ति बहाल कर दी। पिपरी के सभासद अजीत गुप्ता ने भी कम समय में बेहतर कार्य करने की प्रशंसा की। विभाग के इस कार्य की नगर में जमकर प्रशंसा हो रही है। बिजली आपूर्ति बहाल करने के कार्य में लगे अवर अभियन्ता रामवचन,लाईनमैन सुरेश सिंह,श्यामलाल,सुनील यादव ,जमुना समेत अन्य लोगों को नगर वासियों ने बधाई दी है।