Loading

रामप्रवेश गुप्ता/बीजपुर

बीजपुर (सोनभद्र)। जरहां न्याय पंचायत में अध्यापकों एवं अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से शिक्षा व्यवस्था दिनोदिन बेपटरी होती जा रही है । नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करने में अध्यापक व विभाग के अधिकारी बिल्कुल भी गुरेज नहीं कर रहे हैं सोमवार को कंपोजिट विद्यालय इंजानी में केवल चार अध्यापकों की ही उपस्थिति मिली जबकि वहां नियुक्ति सात अध्यापकों की है बातचीत में बताया गया कि प्रभारी बिहारी लाल मेडिकल अवकाश पर हैं जबकि अन्य दो अध्यापक किस कारण अनुपस्थित हैं इसकी जानकारी कोई नही दे सका । यही हाल कंपोजिट विद्यालय धरतीडाँड़ का रहा यहां दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं, जबकि यहां नियुक्ति ही चार अध्यापकों की है बातचीत में विद्यालय के बच्चों ने बताया कि दोनों शिक्षिकाएं कभी-कभी ही विद्यालय आती हैं इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर देवमणि पांडे ने बताया कि अगर बिना बताए शिक्षक गैरहाजिर हैं तो जांच कराकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सवाल जांच का नहीं है, सवाल नौनिहालों के भविष्य का है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य का सपना संजोए अभिभावक बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु स्कूल भेजकर संतुष्ट हो जाते हैं पर स्कूल में शिक्षकों व अधिकारियों की तरफ से उन्हें सिर्फ छलावा ही मिलता है।