Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट। नगर के निजी औद्योगिक संस्थान बिड़ला कार्बन द्वारा बेलहत्थी ग्राम पंचायत के जोगीडीह टोले में मच्छरों से ग्रामीणों को राहत दिलाने के उद्देश्य से तीन सौ मच्छरदानी का वितरण किया गया। कंपनी के यूनिट हेड आर के रघुवंशी एवं मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जोगीडीह गांव में तीन सौ वृद्ध, असहाय व जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी का वितरण किया गया।

इस दौरान कंपनी के मानव संसाधन विभाग के उपेंद्र मिश्र ने कहा कि इस मौसम में मच्छरों व मलेरिया के प्रकोप से ग्रामीणों को बचाने के लिए के इस मौसम में कंपनी द्वारा छोटा सा प्रयास किया गया है कि क्षेत्र के अति पिछड़े गांव में ग्रामीणों को मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी ना हो सके। उन्होंने बताया कि कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा क्षेत्र के कई गांव में तमाम विकास कार्यक्रम कराए जाते हैं ताकि इन गांव के ग्रामीण भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इस मौसम में मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए कंपनी द्वारा दिए गए इस सहयोग से उन्हें काफी राहत मिलेगी। इस दौरान निवेदिता मुखर्जी, डॉ ए के चौधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।