Loading

सोनभद्र ब्यूरो


घोरावल। शिक्षा क्षेत्र घोरावल के नगर स्थित बीआरसी पर सभी विद्यालयों के विभिन्न कार्यों हेतु खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रधानाध्यापकों को सीयूजी सिम का वितरण किया गया। इस हेतु टैबलेट सभी विद्यालयों को पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। टैबलेट उपलब्ध हो जाने से सभी 12 पंजीकाओं को ऑनलाइन करने तथा अध्यापकों की समयबद्ध ऑनलाइन उपस्थिति बेहद आसान हो जाएगी।
सिम वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक सूचनाओं के संकलन और रखरखाव में अध्यापकों का बहुत अधिक श्रम और समय व्यय हो जाता था।

टैबलेट की उपलब्धता से अब ये सब बेहद आसान हो जायेगा। इससे उन्हें बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए अधिक समय मिलेगा, जिसका सीधा लाभ विद्यालय के बच्चों को मिलेगा।