Loading

दुध्दी— शुक्रवार 10 जुलाई को नगर पंचायत दुद्धी के सहयोग से बीआरसी दुद्धी को संक्रमण मुक्त करने के लिए सम्पूर्ण सैनेटाइज किया गया।इसके साथ एक दिन पहले 9 जुलाई को ही सभी कक्षों की अच्छे से सफाई की गयी।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना से बचाव के लिए सफाई और उचित दूरी ही सबसे अच्छा तरीका है। कार्यालय के सभी कर्मचारी,शिक्षक व स्टाफ पूरी सावधानी बरतें।आगे उन्होंने चेयरमैन दुद्धी का आभार प्रकट किया।इस दौरान केआरपी श्री शैलेश मोहन ने बताया कि सैनेटाइज कराने के लिए वह सहयोगियों के साथ पूरे दिन लगे रहे।साथ ही उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रहरि का विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि चेयरमैन जी का सहयोग बराबर मिलता रहता है।इस दौरान केआरपी नीरज कुमार,प्रधानाध्यापक शकील अहमद,अविनाश गुप्ता, श्यामबिहारी चौधरी, पीयूष, विकास आदि उपस्थित रहे।