Loading

डा. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव-(सोनभद्र)

सोनभद्र। संचारी रोग की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव एवम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ आज विकासखंड घोरावल के तीन न्याय पंचायत जमगांव,इनम एवम शाहगंज के शिक्षकों का ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज रविवार के दिन ही प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक 2 घंटे का कार्यक्रम उदय चंद राय खंड शिक्षा अधिकारी,घोरावल के निर्देश के क्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने संचारी रोगों और रोग जनित कारणों पर विस्तृत प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल श्री उदय चंद्र ने सभी शिक्षकों को संचारी रोग से संबंधित स्कूल पर किए जाने वाले क्रियाकलापों की एक समय सारणी प्रस्तुत की जिसमे विद्यालय पर शिक्षकों को जागरूकता फैलाने के लिए कौन-कौन से कार्य करने हैं ,सब पर विस्तृत प्रकाश डाला ।मीटिंग में जुड़े एसआरजी सदस्य संजय मिश्रा द्वारा मासिक कैलेंडर की एक रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें प्रथम 10 दिनों की कार्य योजना शामिल है। अभिमुखीकरण कार्यक्रम में से जुड़े सभी तीनों ने पंचायत के शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे वह कि विद्यालय खुलने के साथ कोविद सम्बन्धी सरकारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए किस प्रकार बच्चों को और उनके अभिभावकों को जागरूक बनाने का कार्य करेंगे जिसमें श्री अखिलेश कुमार सिंह राम किशुन यादव श्री इंदु प्रकाश सिंह श्री नाथ गुप्ता आदि ने अपने बहुमूल्य विचारों से सब को अवगत कराया। इसी तरह तीन और न्याय पंचायत तिलौली, बकौली व ओब्राडीह आज ही अपराह्न 3 बजे से होगा।अवशेष न्याय पंचायतों के उन्मुखीकरण का कार्य अगले दो दिनों में सम्पन्न करा लिया जायेगा।।सभी न्याय पंचायत के अध्यापकों का उन्मुखीकरण गूगल मीट के माध्यम से ही होगा।।