विशाल गुप्ता/बीजपुर
सोनभद्र बीजपुर खम्हरीया। स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खम्हरीया गांव में एक (19)वर्षीय युवती ने शनिवार की रात घर के पास बावली में कुद कर देदी जान जानकारी के अनुसार ऊषा कुमारी पुत्री शिवसंकर गोड़ उम्र 19 वर्ष रात में खाना खाने के बाद घर से कुछ दुर बाहर बावली में कुद कर देदी जान परिजन रात में खोज बीन शुरू किए लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह खोज बीन के दौरान उसकी लाश बावली में देख ग्रामिणो में चीख पुकार मच गई ग्राम प्रधान इजाजत शेख ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज कर पुलिस जाँच मे जुटी हुई है हल्का उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर लिया है फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या मान रही हैं लेकिन घर में किसी से वाद विवाद तो नहीं हुआ है यह जाँच का विषय बना हुआ है लोग गाँव में तरह तरह कि बाते कर रहे हैं।