विशाल गुप्ता/बीजपुर
बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोड़हर में बुधवार की सायं एक विवाहिता ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदा गुप्ता पत्नी राम सजीवन गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी डोडहर, ने किसी बात से नाराज होकर बुधवार की सायं कमरे में पाइप में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर झूल गई । चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।