बीजपुर (सोनभद्र) बिजपुर परिक्षेत्र में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया ।
इस मौके पर क्षेत्र के मंदिरों में रौनक और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया ।
सोनभद्र। बीजपुर थाना परिसर में भी प्रभारी निरीक्षक डीएन सिंह की अध्यक्षता में राजेंद्र सिंह बघेल, रवि सिंह, नरसिंह त्रिपाठी, विकास मंगला समेत अन्य विशिष्ट गणमान्यों की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किया गया । प्रभारी निरीक्षक डी एन सिंह ने सर्वप्रथम अन्य अतिथियों के साथ श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना किया तत्पश्चात रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के कार्यक्रम के बाद भगवान श्री कृष्ण की आरती कर प्रसाद का वितरण किया । इस दौरान थाना परिसर स्थित मंदिर के पंडाल में भजन कीर्तन का भी भव्य आयोजन किया गया था जो देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें पुलिसकर्मियों सहित आसपास के संभ्रांत जनों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप समादेष्टा सीआईएसफ रिहंद प्रदीप कुमार, व्यवसाई राजेंद्र सिंह बघेल, प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, बद्री प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य रामविचार सिंह गोंड, सुरेंद्र अग्रहरि, उपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत जन मौजूद रहे।